मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद रामगोपाल यादव, सांसद धर्मेद्र यादव व तेज प्रताप सिंह यादव की मौजूदगी में सपा प्रमुख ने केक काटा। इस मौके पर मौजूद चारो धर्मो के धर्मगुरुओं ने मुलायम सिंह की लंबी उम्र की कामना की।
सैफई रिम्स की तरफ से मनाए गए जन्मदिन समारोह में मुलायम ने कहा कि सपा सरकार ने घोषणापत्र के सभी वादे पूरे किए हैं। प्रदेश में गरीबों के लिए दवा, पढ़ाई मुफ्त है।
उन्होंने डाक्टरों से कहा, “मरीज की नजर में डाक्टर भगवान होता है, अगर डाक्टर मरीज का हाथ प्यार से पकड़ ले तो मरीज आधा ठीक हो जाता है। इसलिए डाक्टर मरीजों के सामने सहानुभूति से पेश आएं।”
सपा प्रमुख ने कहा कि सपा सरकार लड़कियों को आगे बढ़ाने का और प्रयास करे, जब लड़कियां आगे बढ़ेंगी, तभी देश आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार किसी गरीब की धन के अभाव में मौत नहीं होने देगी। बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज सरकार कराएगी।
उन्होंने कहा कि सैफई में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाए जाने की पूर्व में की गई घोषणा पर अमल के लिए प्रक्रिया चल रही है। डाक्टरों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक्टर जीवनदाता होता है, इसलिए मरीजों के इलाज में लापरवाही न करें।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आलोक रंजन, रिम्स के निदेशक डॉ. टी. प्रभाकर, कोर कमेटी के जनरल शाही, प्रशासनिक अधिकारी के.बी. अग्रवाल, डॉ. राजमंगल यादव, डॉ. रमाकांत यादव और डॉ. राजेश यादव ने सपा मुखिया को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया।
निदेशक टी. प्रभाकर व ब्रह्मकुमारी बहनों ने मुलायम को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत और नृत्य से ‘समाजवादियों’ सहित सबका मनोरंजन किया।