देहरादून, 9 नवंबर – उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी ने रविवार को कहा कि चारधामों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इन्हें आपस में सुरंग से जोड़ा जाना चाहिए, ताकि आपदा के समय यहां सुरक्षित यात्रा हो सके, उन्होंने इन धामों की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए श्राइन बोर्ड स्थापित किए जाने की भी बात कही। इसके लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी का सहयोग लिया जा सकता है।
पुलिस लाइन में 15वं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कुरैशी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सीमा से लगे गांवों से पलायन रोकना बड़ी समस्या है। यहां से पलायन रोकना देश की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है, इसके लिए इन दुर्गम क्षेत्रों में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाना आवश्यक है। यह हमारा नैतिक कर्तव्य होना चाहिए, वरना इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए पिछले 14 वर्षो में बहुत कुछ किया गया है, किन्तु आज भी प्रदेश के सम्मुख कई चुनौतियां हैं, जिसका हमें मिलकर समाधान ढ़ूंढ़ना होगा।
उन्होंने पुलिस लाइन में 15वंे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस परेड की सलामी ली तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को पदक देकर सम्मानित किया।