नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। चाय प्रेमी अब यहां एक अग्रणी चाय ब्रांड के तीसरे लाउंज से दुनिया भर के बेहतरीन बागानों के दिल खुश कर देने वाली 45 किस्मों का चयन कर सकते हैं।
बाघ बकरी चाय समूह का यह नया लाउंज ग्रेटर कैलाश-1 में खुला है। इसके अलावा पीतमपुरा और लाजपत नगर में 120 वर्ष पुराना लाउंज पहले से मौजूद है।
समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई ने आईएएनएस से कहा, “दिल्ली और उत्तर प्रदेश हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार हैं। हमें मौजूद लाउंजों से उत्साहवर्धक प्रतिसाद मिल रहा है। इससे दिल्ली में और चाय लाउंज खोलने के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा।”
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में कंपनी मई तक दूसरा लाउंज खोलने की योजना बना रही है।
देसाई ने आगे बताया, “दिल्ली में चाय प्रेमियों को विभिन्न दूरियों पर पांच सितारा माहौल में बेहतरीन गुणवत्ता वाली चाय का मजा मिल सकेगा। दाम भी कम रखा गया है ताकि उपभोक्ता बार-बार आ सकें।”
बाघ बकरी की गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अग्रणी उपस्थिति है और इसके पास देश भर में छह चाय लाउंज हैं। ये लाउंज अहमदाबाद और मुंबई में खोले गए हैं और सूरत, पुणे एवं वड़ोदरा में शीघ्र ही लाउंज खोले जाएंगे जिससे चाय लाउंजों की संख्या 11 पर पहुंच जाएगी।