कोलकाता, 17 नवंबर (आईएएनएस)। वैश्विक बाजारों में कीमत घटने के कारण चाय निर्यात से होने वाली आय अप्रैल-अगस्त में करीब तीन फीसदी घटकर 22.576 करोड़ डॉलर रही, हालांकि निर्यात इस दौरान 43.5 लाख किलोग्राम अधिक रहा।
टी बोर्ड भारत के प्रारंभिक आंकड़े के मुताबिक आलोच्य अवधि में 7.479 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 7.044 करोड़ किलोग्राम था।
निर्यात आय हालांकि इस दौरान 23.257 करोड़ डॉलर से घटकर 22.576 करोड़ डॉलर रहा।
इस दौरान प्रति किलोग्राम चाय का औसत मूल्य कम रहा।
अप्रैल-अगस्त 2014-15 में प्रति किलोग्राम चाय का औसत मूल्य 3.30 डॉलर था, जो वर्तमान वित्त वर्ष की समान अवधि में घटकर 3.02 डॉलर हो गया है।
रुपये मूल्य में यह औसत दर अप्रैल-अगस्त 2014-15 में 192.71 रुपये थी, जो एक साल पहले समान अवधि में 198.38 रुपये थी।
रोचक यह है कि निर्यात से डॉलर में होने वाली आय जहां कम रही, वहीं रुपये मूल्य में यह अधिक रही।
रुपये मूल्य में आय अप्रैल-अगस्त 2014-15 में जहां 1,397.41 करोड़ रुपये थी, वह मौजूदा कारोबारी साल की समान अवधि में बढ़कर 1,441.29 करोड़ रुपये हो गई।
आलोच्य अवधि में तीन सबसे बड़े आयातक देश रूस, ब्रिटेन और पाकिस्तान को हुए निर्यात में काफी वृद्धि दर्ज की गई। इसी दौरान ईरान को होने वाला निर्यात अप्रैल-अगस्त 2014-15 के 54.5 लाख किलोग्राम से घटकर वर्तमान वर्ष की समान अवधि में 51.5 लाख किलोग्राम रह गया।