नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से यमन में फंसे करीब 200 केरलवासियों की सुरक्षित वापसी के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है।
चांडी यहां शनिवार रात कांग्रेस की एक किसान रैली में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष केरलवासियों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की।
चांडी के कार्यालय की ओर से आईएएनएस को बताया गया कि चांडी विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं।
एक अधिकारी ने कहा, “दिक्कत यह है कि यमन में भारतीय दूतावास बंद हो गया है और अब इसका संचालन जिबूती से होता है। वापसी की इच्छा रखने वाले लोगों का कहना है कि यमन में संघर्ष तेज हो गया है।”
कार्यालय की ओर से कहा गया, “फंसे हुए लोग उच्च स्तर पर राजनयिक कोशिशें किए जाने पर ही लौट पाएंगे।”
26 मार्च को यमन के राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी के रियाद चले जाने के बाद से ही सऊदी अरब के नेतृत्व वाला एक गठबंधन यमन भर में हौती समूह पर बमबारी कर रहा है।
हौती विद्रोहियों का राजधानी सना सहित अधिकांश यमन पर नियंत्रण है।