माणा-उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार सुबह आए बर्फीले तूफान और भयंकर हिमस्खलन ने तबाही मचा दी थी. इस हादसे में बीआरओ कैंप के 55 श्रमिक फंस गए थे, जिनमें से 46 को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि आठ लोगों की जान चली गई. बचाव दलों और भारतीय सेना ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लापता श्रमिकों को ढूंढ निकाला. रविवार शाम को बर्फ के नीचे दबे आखिरी शव को बरामद कर लिया गया, जिससे मरने वालों की संख्या आठ हो गई.
यह हादसा माणा इलाके में हुआ था, जहां खराब मौसम के कारण बचाव अभियान भी चुनौतीपूर्ण रहा. इस कठिन परिस्थिति में भारतीय सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, भारतीय वायु सेना और सीमा सड़क संगठन (BRO) की संयुक्त टीमों ने तेजी से राहत अभियान चलाया.