Cyclone Michaung Update: चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के प्रभाव के कारण कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. चेन्नई का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया. यहां पानी में बहने से पांच लोगों की मौत हो गई. यह तूफान फिलहाल बंगाल की खाड़ी के ऊपर है और इसके आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है. चेन्नई के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. चक्रवात नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकरा सकता है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात के कल दोपहर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की उम्मीद है. गंभीर चक्रवाती तूफान पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों की ओर बढ़ गया. इस दौरान उसकी स्पीड 12 किमी प्रति घंटा रही.