नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और चक्रवात फानी से हुए नुकसान के बाद राज्य में बहाली और पुनर्वास कार्य के लिए वित्तीय सहायता की मांगी की।
3 मई को पुरी के पास भयंकर चक्रवाती तूफान फानी ने दस्तक दी थी और राज्य के 14 जिले इससे प्रभावित हुए। लगभग 1.65 करोड़ लोग फानी से प्रभावित हुए, जबकि 64 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
मुलाकात के बाद पटनायक ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव में जीत के लिए बधाई दी और साथ ही ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की भी मांग की।