राम मंदिर:अयोध्या में राम मंदिर की छत से पानी टपकने के आरोपों पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से बुधवार को बयान जारी किया गया है. उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
बयान में चंपत राय ने कहा, ‘गर्भगृह जहां भगवान रामलला विराजमान हैं, वहां एक भी बूंद पानी छत से नहीं टपका है और न ही कहीं से पानी गर्भगृह में प्रवेश हुआ है. गर्भगृह के आगे पूर्व दिशा में मंडप है, इसे गुढ़ मंडप कहा जाता है. वहां मंदिर के द्वितीय तल की छत का कार्य पूर्ण होने के बाद घुम्मट जुड़ेगा और मंडप की छत बन्द हो जाएगी.’