लखनऊ, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने ‘युवा तुर्क’ कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के 89वें जन्मदिन पर शुक्रवार को उन्हें याद करते हुए कहा कि देश में दो प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और चौधरी चरण सिंह ने उत्तर प्रदेश पर ध्यान दिया, जबकि दिल्ली में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ मनमानी करने पर उतारू है।
सपा कार्यालय में आयोजित धन्यवाद सभा में मुलायम ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार मनमानी कर रही है। समाजवादी नेताओं के अलग-थलग रहने से अब काम नहीं चलेगा। सभी समाजवादियों को एक मंच पर आना होगा।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में अब तक क्या काम हुआ है? कितने घाट संवर गए हैं? ..मोदी शौचालय की बात करते हैं, जबकि हमने 1989 में ही शौचालय बनवाने शुरू कर दिए थे।”
जनता दल के अलग हुए दलों के विलय का जिक्र करते हुए मुलायम ने कहा कि जनता परिवार अब एकजुट है, पार्टी में सभी नेता सम्मानीय हैं। लिहाजा, सबकी राय लेने के बाद ही पार्टी में कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबको लेकर आगे चलना है, तभी कामयाबी मिलेगी।
धन्यवाद सभा में शामिल हुए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने कहा कि आजकल के नेताओं का जमीन से जुड़ाव खत्म हो गया है, जबकि सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव जमीन ने जुड़े हुए नेता हैं।
उन्होंने मुलायम की तारीफ करते हुए कहा कि जनता परिवार की कमान सही हाथों में गई है। जहां सभी समाजवादी इकट्ठा होंगे, वह दल सफल होगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा चंद्रशेखर को अपने आदर्श नेता के रूप में याद करती है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके जन्मदिवस पर सरकारी छुट्टी का ऐलान पहले ही कर दिया था।
सभा में चंद्रशेखर के जीवन पर लिखी धीरेंद्र श्रीवास्तव की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर मंत्री शिवपाल यादव, राजकिशोर व राजा भैया भी मौजूद रहे।