जॉर्जटाउन (गयाना), 29 मई (आईएएनएस)। गयाना के खेल मंत्री रुपर्ट रुपनारायण ने आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के लिए कैरेबियाई टीम से दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को हटाए जाने को कष्टप्रद बताया है और कहा है कि चंद्रपॉल को सम्मानजनक तरीके से विदाई देनी चाहिए थी।
जॉर्जटाउन (गयाना), 29 मई (आईएएनएस)। गयाना के खेल मंत्री रुपर्ट रुपनारायण ने आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के लिए कैरेबियाई टीम से दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को हटाए जाने को कष्टप्रद बताया है और कहा है कि चंद्रपॉल को सम्मानजनक तरीके से विदाई देनी चाहिए थी।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, रुपनारायण ने कहा कि चंद्रपॉल के साथ जैसा बर्ताव किया गया उससे कैरेबियाई क्रिकेट को दिए गए उनके योगदान के प्रति सम्मान नहीं झलकता।
रुपनारायण ने गुरुवार को कहा, “जिस तरह उन्हें निकाला गया उससे उनके योगादन के प्रति न्याय नहीं झलकता, जिसके वह हकदार थे। गयाना क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया भी दिल दुखाने वाली रही। निश्चित तौर पर इस निर्णय से यहां हम गयानावासियों का दिल दुखा है।”
उन्होंने आगे कहा, “चंद्रपॉल लंबे समय से कैरेबियाई टीम के असाधारण प्रतिभा वाले खिलाड़ी रहे और अचानक बिना चंद्रपॉल वाली कैरेबियाई टीम की कल्पना करना भी मुश्किल है।”
जीसीबी ने सोमवार को चंद्रपॉल को बाहर किए जाने के कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड के फैसले की कड़ी आलोचना की और इसे ‘गंभीर अपमान का विषय’ बताया।
चयनकर्ता समिति के अध्यक्ष क्लाइव लॉयड और नवनियुक्त मुख्त कोच फिल सिमंस ने इससे पहले रविवार को कहा था चंद्रपॉल को कैरेबियाई टीम से इसलिए बाहर किया गया, क्योंकि वह टीम में फिट नहीं बैठ रहे थे।