नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के फॉर्मूला-1 चालक करुण चंडोक ने बुधवार को फ्रांस के ऐतिहासिक ली मैंस रेस में फिर से हिस्सा लेने की पुष्टि की।
अब भी खेला जा रहा दुनिया का सबसे पुराना मोटरस्पोर्ट माना जाने वाला ऐतिहासिक ली मैंस रेस 13-14 जून को आयोजत होगा।
चंडोक 2012 में इस रेस में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय बने थे। इस रेस में वह लगातार तीसरी बार ओरेका 03आर निशान-एलएमपी2 कार से अपनी किस्मत आजमाएंगे। उनकी टीम में ग्रांप्री.-2 चालक फ्रांस के नतानिएल बर्थोन और अनुभवी मार्क पैटरसन भी शामिल होंगे।
चंडोक ने कहा, “ली मैंस विश्व के सबसे प्रतिष्ठित रेस में से एक हैं और मैं इसे जीतने वाला पहला भारतीय बनना चाहता हूं।”
करीब 5000 किलोमीटर वाली ली मैंस रेस फ्रांस के ला सार्थे सर्किट में आयोजित होनी है।
गौरतलब है कि चंडोक फॉर्मूला-ई रेस में भी हिस्सा ले रहे हैं और बीजिंग और पुत्राजय में हुए एफ-ई रेस के दो चरणों में महिंद्रा रेसिंग टीम की ओर से भाग लेते हुए उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। वह क्रमश: पांचवां और छठा स्थान पाने में कामयाब रहे।