चंडीगढ़, 10 नवंबर (आईएएनएस)। शहर में गुरुवार को राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों के बाहर 500 और 1000 रुपये बदलने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गई।
भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया,”आज (गुरुवार) से सभी एसबीआई शाखा में दो घंटे तक अतिरिक्त काम होगा और यह सप्ताहांत में भी खुले रहेंगे, ताकि लोगों को 500 और 1000 रुपये के नोट बदलने में आसानी हो।”
उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बड़ी संख्या में पैसे बदलने के लिए बैंक ने विशेष काउंटर खोले हैं।
व्यापारी नरेश गिरी ने कहा, “मैं जयपुर से आया हूं और वापस जाना है। मुझे जाने में एक दिन की देरी हो गई क्योंकि मेरे पास किराए के लिए नए नोट नहीं थे। रुपये बदलने का इंतजार करते हुए तीन घंटे से ज्यादा हो गए हैं।”
आईसीआईसीआई बैंक ने 10 और 11 नवंबर को दो दिन तक देशभर में अपनी शाखाओं में दो घंटे अधिक काम करने की घोषणा की है।