चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। यहां CISF की एक महिला जवान ने सिक्योरिटी चेक के दौरान उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद आरोपी महिला जवान को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि कंगना रनौत चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK707 से दिल्ली के लिए निकल रही थीं, तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान उनकी महिला जवान से कहासुनी हो गई। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। अब कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आरोप लगाया है कि महिला ने उन्हें थप्पड़ मारने के साथ-साथ गाली भी दी है।
कंगना रनौत ने घटना के बाद इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो पोस्ट कर इसे कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा है, ‘मेरे पास बहुत सारे फोन कॉल्स आ रहे हैं, मैं आपको बताना चाहूंगी कि मैं फिलहाल सेफ हूं’। कंगना ने वीडियो में ये भी कहा है कि महिला ने उन्हें गाली भी थी और थप्पड़ भी मारा है।
कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CISF की जवान उनके किसान आंदोलन में दिए गए बयान से आहत थी। दरअसल, कंगना ने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। फिलहाल एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी ने कुलविंदर को कमांडेंट कमरे में बैठा रखा है। कंगना दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं।