लखनऊ , 13 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को साफतौर पर कहा कि जब तक सीमा पार से हो रही घुसपैठ और गोलीबारी नहीं रुकेगी, तब तक पाकिस्तान से किसी तरह की बातचीत शुरू करने का कोई मतलब नहीं है।
लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “भारत की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट है। जब तक गोलीबारी होती रहेगी और सीमा पार से घुसपैठ जारी रहेगी, बातचीत का कोई मतलब नहीं है। सिर्फ बातचीत करने से कोई रास्ता नहीं निकलेगा।”
पर्रिकर ने कहा कि सिर्फ बातचीत से कुछ नहीं होगा। जम्मू एवं कश्मीर में सीमा पर जो घटनाएं हो रही हैं, वह रुकनी भी चाहिए।
एक सवाल के जवाब में रक्षामंत्री ने कहा कि इस बीच सीमा पर गोलीबारी बढ़ी है, लेकिन सेना के जवान पूरी मजबूती से उसका जवाब देर रहे हैं।
रक्षा सौदों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सेना को राजनयिक दबाव से पूरी तरह से मुक्त रखा गया है। रक्षा सौदों में पूरी तरह से ईमानदारी और पारदर्शिता बरती जाएगी। किसी भी कीमत पर कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
छावनी परिषद चुनाव में पार्टी के खराब नतीजों पर पर्रिकर ने कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड में कई तरह की समस्याएं संज्ञान में आई हैं। उन पर बातचीत चल रही है, जल्द ही उन समस्याओं को हल कर लिया जाएगा।
उप्र में सेना की भर्तियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां सेना की खुली भर्ती के दौरान युवाओं की तादाद बहुत ज्यादा हो जाती है। इसलिए समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। मंत्रालय की कोशिश है कि भर्तियां ट्रायल बेसिस पर हों और इस पर काम चल रहा है। यदि यह सफल रहा तो जल्द ही इसे उप्र में लागू किया जाएगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।