पणजी, 19 जनवरी (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि मीडिया रपटों में, पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के लिए प्रतीक्षारत 200 प्रशिक्षित आतंकवादियों का संबंध अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नई दिल्ली दौरे से जोड़ना गलत है।
पणजी, 19 जनवरी (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि मीडिया रपटों में, पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के लिए प्रतीक्षारत 200 प्रशिक्षित आतंकवादियों का संबंध अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नई दिल्ली दौरे से जोड़ना गलत है।
पर्रिकर ने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ की आतंकवादियों की तैयारी इस मौसम में आम बात है और भारतीय सैनिक घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते रहे हैं।
पर्रिकर ने कहा, “उत्तरी कमान द्वारा दी गई सूचना नियमित बयान जैसा है। ऐसा इस मौसम में हर वर्ष होता है, प्रत्येक वर्ष कोशिशें की जाती हैं, लेकिन हमने उसे विफल किया है। आप देखें तो पाएंगे कि सेना ने हाल के दिनों में घुसपैठ की हरेक कोशिश को रोका है और हरेक आतंकवादी को विफल किया है।”
पर्रिकर ने कहा कि ओबामा के दौरे के मद्देनजर सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।