श्रीनगर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में गिरफ्तार किए गए एक पाकिस्तानी आतंकवादी को शनिवार को घाटी लेकर पहुंची, जिसका मकसद क्षेत्र में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के अन्य आतंकवादियों के बारे में सूचना एकत्र करना है।
खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को यहां बताया, “जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच अगस्त को आतंकवादी हमले के बाद गिरफ्तार फैसलाबाद के लश्कर आतंकवादी उस्मान ऊर्फ कासिम खान को लेकर एनआईए शनिवार को घाटी पहुंची।”