Sunday , 22 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » घर की सुख-शांति के लिए होली के विशेष उपाय

घर की सुख-शांति के लिए होली के विशेष उपाय

holiघर के हर सदस्य होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाएं।

होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए। इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है, हर तरह के कष्ट दूर होते हैं।

प्रेमी-प्रेमिका आपस में अनबन दूर करने के लिए होली के दिन 5-5 रत्ती के 5 मोतियों का ब्रेसलेट पहनें। पति-पत्नी परस्पर संबंधों में मधुरता के लिए चांदी के पात्र में कच्चा दूध डाल कर चंद्रमा को अर्घ्य दें।

पुत्र की पिता से न बनती हो तो होली के दिन पुत्र पिता के जूतों से पुराने मोजे निकाल कर उनमें नए मोजे रख दें, दोनों के बीच चल रहा टकराव दूर हो जाएगा।

घर की सुख-शांति के लिए होली के विशेष उपाय Reviewed by on . घर के हर सदस्य होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाएं। होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की घर के हर सदस्य होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाएं। होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की Rating:
scroll to top