नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। घर की साज-सज्जा से संबंधित सेवा प्रदान करने वाली ऑनलाइन कंपनी रेनोमानिया ने बुधवार को अपने मोबाइल एप की शुरूआत की, जिसमें सुंदर भारतीय घरों की 80,000 से अधिक हाई डेफिनिशन तस्वीरें मौजूद हैं।
एप को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। उपयोगकर्ता इन तस्वीरों को सेव कर अन्य एप, जैसे व्हाट्सएप के सहारे अपने परिवार के अन्य सदस्यों या अपने इंटीरियर डिजाइनर के साथ साझा कर सकते हैं।
उपयोगकर्ता इस एप के माध्यम से घर की साज-सज्जा करने वाले पेशेवरों को भी नियुक्त कर सकते हैं।
रेनोमानिया के सह-संस्थापक नवनीत मल्होत्रा ने कहा, “हमारे 70 प्रतिशत उपयोगकर्ता हमारी वेबसाइट तक मोबाइल के माध्यम से पहुंचते थे, जिसके कारण यह एप लाया गया। वे अब मोबाइल एप के माध्यम से इसे एक्सेस कर सकते हैं। मोबाइल पर इंटरनेट की गति और प्रदर्शन को ध्यान में रखकर इस एप को तैयार किया गया है।”
इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को नए नोटिफिकेशन के माध्यम से इस बात से अवगत कराया जाएगा कि घरों की साज-सज्जा के क्षेत्र में नया क्या हो रहा है।
पोर्टल की योजना वेबसाइट पर चर्चा का मंच शुरू करने की भी है।