नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने बुधवार को कहा कि जून में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आईसीआरए के मुताबिक, साल-दर-साल आधार पर साल 2016 के जून की तुलना में इस साल जून में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 18.9 फीसदी बढ़ी है।
आईसीआरए के उपाध्यक्ष और कॉरपोरेट रेटिंग के सेक्टर हेड, हर्ष जगनानी ने बताया, “घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में देश में पर्यटन अवधि की शुरुआत से पहले ही इस साल अप्रैल से ही लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।”
उन्होंने कहा, “जून में साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी की तेजी देखी गई, जो इस साल जनवरी के बाद पहली बार है।”
आईसीआरए के मुताबिक, हवाई यात्रियों की संख्या में साल-दर-साल आधार पर दो अंकों में वृद्धि दर दर्ज करनेवाले शीर्ष 20 हवाईअड्डों में से 18 में व्यापक वृद्धि देखी गई है।