ग्वालियर. अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा पांच जुलाई को इलाहबाद से प्रदेश के रीवा जिले में प्रवेश करेगी। अन्ना हजारे 14 जुलाई को शाम पांच बजे ग्वालियर में आमसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा के प्रदेश संयोजक डॉ. सुनीलम ने बताया कि हजारे की जनतंत्र यात्रा प्रदेश के 23 जिलों में भ्रमण करेगी।
इस दौरान वे 50 से अधिक सभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा 14 जुलाई को सुबह 9 बजे टीकमगढ़ से दतिया होती हुई शाम को ग्वालियर पहुंचेगी। इसकी सिथौली के पास आगवानी की जाएगी। इसके बाद वाहन रैली के रूप में यात्रा शहर में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि अन्ना हजारे जनतंत्र यात्रा के माध्यम से जन लोकपाल बिल पारित कराने, किसानों, मजदूरों को उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए जनजागरण अभियान चला रहे हैं।