ग्वालियर– मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 वर्षीय मासूम के अपहरण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ की एक और किडनैपिंग की घटना सामने आई है। यहां कोचिंग जा रहे 8वीं के छात्र का अपहरण कर लिया गया। किडनैपर्स ने उसे वैन में खींचा और मुरैना की ओर भाग गए। मुरैना में छौंदा टोल प्लाजा पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसलिए बदमाश छात्र को टोल प्लाजा के पहले ही उतारकर फरार हो गए।
घटना शनिवार शाम 4 बजे की है। कुणाल राजपूत (13) अभिनव विद्या मंदिर का छात्र है। वह रोज की तरह लक्ष्मण तलैया स्थित गुरुकुल एकेडमी में कोचिंग के लिए साइकिल से निकला था। जब वह शब्द प्रताप आश्रम के पास पहुंचा तो पीछे से एक वैन आकर रूकी। इसमें सवार लोगों ने उसे वैन में खींच लिया था।
किडनैपरों के छोड़ने के बाद कुणाल पैदल ही टोल प्लाजा पर पहुंचा। वहां जाकर उसने टोल प्लाजा के कर्मचारी को पूरी आपबीती बताई। कर्मचारी ने उसके पिता फूल सिंह राजपूत को कॉल कर जानकारी दी कि आपका बच्चा मुरैना टोल प्लाजा पर मौजूद है। आप उसे लेकर आ जाएं। टोल प्लाजा कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को भी सूचना दी।
कुणाल के पिता फूल सिंह राजपूत ने बताया कि वे मुरैना जिले के सिकरौदा गांव के निवासी हैं। किसी से दुश्मनी नहीं है। वे ग्वालियर में एक समाचार पत्र में अकाउंटेंट पद पर पदस्थ हैं। उन्हें पहले तो यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने घर पर पूछा और कोचिंग पर फोन कर पूछा तो वहां बताया कि बच्चा कोचिंग पर आया ही नहीं है। इसके बाद वह मुरैना सिविल लाइन थाने पहुंचे।