नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। एसएमई और स्टार्ट-अप्स के लिए बिजनेस नेटवकिर्ंग समाधान ग्लोबल लिंकर ने ‘यूनियन बैंक ऑफ फिलीपींस’ के साथ साझेदारी करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश का ऐलान किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यूनियन बैंक और ग्लोबल लिंकर के बीच यह साझेदारी एमएसएमई को प्रोत्साहित करने के यूनियन बैंक के ²ष्टिकोण की पृष्टि करती है। यह साझेदारी कारोबार के विकास के लिए एक डिजिटल मंच का निर्माण करेगी। इस साझेदारी के तहत यूनियन बैंक एमएसएमई (छोटे एवं मध्यम उद्यमों) को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराकर राष्ट्रव्यापी विकास में योगदन देगा।
ग्लोबल लिंकर के सह-संस्थापक सुम्मी गंभीर ने कहा, “हमें खुशी है कि हम को-ब्राण्डेड वेबसाइट यूनियन बैंक- ग्लोबल लिंकर के तहत यूनियन बैंक ऑफ फिलीपीन्स के साथ साझेदारी में अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार करने जा रहे हैं।”
बयान में कहा गया कि यूनियन बैंक ग्लोबल लिंकर छोटे एवं मध्यम आकार के उद्यमों को कारोबार नेटवकिर्ंग के अवसर उपलब्ध कराएगा, जहां कारोबार मालिकों को ऑनलाईन बिजनेस प्रोफाइल बनाने, आपूर्तिकर्ताओं एवं विक्रेताओं (स्थानीय एवं विदेशी) की तलाश करने तथा कारोबार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने एवं विचारों का आदान-प्रदान करने का मौका मिलेगा।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक समीर वकील ने कहा, “भारत में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद, अब एशियाई बाजार में हम उतर रहे है। हम कई क्षेत्रों में विस्तार के लिए काम कर रहे हैं और जल्द ही ग्लोबल लिंकर की जड़ें पूरी दुनिया में फैली होंगी।”