मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत कहती हैं कि बॉलीवुड में उनके पास ग्लैमरस भूमिकाओं के प्रस्ताव ही आते हैं।
मल्लिका ने आईएएनएस को बताया, “कहानियों को लेकर मैं थोड़ा सतर्क हो गई हूं। आम तौर पर मुझे ग्लैमरस भूमिकाएं ही मिलती हैं। मैं ऐसी भूमिकाएं करना चाहती हूं, जिनमें अभिनय कर पाऊं, मैं सिर्फ नाच-गाना नहीं करना चाहती।”
इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘डर्टी पॉलिटक्स’ के प्रचार में व्यस्त मल्लिका ने कहा, “मुझे अलग तरह की भूमिकाएं चाहिए। यदि आपको एक के बाद एक ग्लैमरस भूमिकाएं ही मिलेंगी, तो आप नहीं करना चाहेंगे। ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ के रूप में मुझे एक ऐसा मंच मिला, जहां मैं अपनी अभिनय प्रतिभा दिखा सकती हूं।”
फिल्म में अभिनेता ओम पुरी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मल्लिका ने कहा कि वह हिंदी फिल्म जगत के तथाकथित कैंप में शामिल होने में विश्वास नहीं रखतीं। उन्होंने कहा, “मेरा किसी कैंप में विश्वास नहीं है। मेरे लिए ये बातें अर्थहीन हैं। मैं एक स्वतंत्र महिला की तरह रहना चाहती हूं, जो अपना ध्यान खुद रख सकती है। मैं कभी किसी गुट के साथ नहीं रही।”
मल्लिका अनुराग बासु, मणि रत्नम और सतीश कौशिक जैसे फिल्मकारों के साथ काम कर चुकी हैं।