लॉस एंजेलिस, 12 फरवरी (आईएएनएस)। रैपर कार्डी बी ने अपने एल्बम ‘इन्वेजन ऑफ प्राइवेसी’ के लिए ग्रैमी मिलने के बाद हुई आलोचना के बाद इंस्टाग्राम छोड़ दिया है।
लॉस एंजेलिस, 12 फरवरी (आईएएनएस)। रैपर कार्डी बी ने अपने एल्बम ‘इन्वेजन ऑफ प्राइवेसी’ के लिए ग्रैमी मिलने के बाद हुई आलोचना के बाद इंस्टाग्राम छोड़ दिया है।
‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, अकाउंट डिलीट करने से पहले ‘आई डू’ गाने की रैपर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ग्रैमी में उनकी जीत की आलोचना करने वाले लोगों को लताड़ लगाई है।
उन्होंने कहा, “किसी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को नीचा दिखाना मेरी आदत नहीं है और मैं इसका समर्थन नहीं करती।”
रैपर ने कहा, “आज मैं बहुत सारे आलोचनात्मक मैसेज देख रही हूं और मैंने पिछली रात भी ऐसे ढेर सारे मैसेज देखे। मैं इससे ऊब गई हूं। मैंने अपने एल्बम के लिए कड़ी मेहनत की थी।”
कार्डी ने अपने काम का यह कहते हुए बचाव किया कि उन्होंने गर्भावस्था के दौरान भी काम किया और उनका एल्बम हर चार्ट में हमेशा टॉप 10 में रहा है। यहां तक कि पहले स्थान पर भी रहा।