लॉस एंजेलिस , 16 फरवरी (आईएएनएस)। सितारवादक अनुष्का शंकर 58वें ग्रैमी अवॉर्ड समारोह की विश्व संगीत श्रेणी में पुरस्कार पाने में एक बार फिर नाकाम रहीं, जबकि भारतवंशी फिल्म-निर्देशक आसिफ कपाड़िया ने सोमवार को अपनी वृत्तचित्र ‘एमी’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार हासिल किया।
कपाड़िया ने ‘एमी’ के लिए बेस्ट म्यूजिक का खिताब जीत अलेक्स जिबने और डेव ग्रोहल को पछाड़ दिया है। ‘एमी’ दिवंगत ब्रिटिश गायिका ऐमी वाइनहाउस पर बनाई वृत्तचित्र है, जिनका 27 साल की उम्र में निधन हो गया था।
फिल्म-निर्माता ने रविवार को फिल्म के लिए ब्रिटिश अकादमी फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) के लिए सम्मान हासिल किया।
दिग्गज सितार-वादक रवि शंकर की बेटी अनुष्का को इस साल 58वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।
भारतीय डिजाइनर मनीष अरोड़ा द्वारा निर्मित ड्रेस पहनकर अनुष्का ग्रैमी पुरस्कार समारोह में प्रस्तोता के रूप में शामिल हुईं।