सिडनी, 31 जनवरी (आईएएनएस)। चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने सिडनी ग्रेड क्रिकेट के एक मैच में अर्धशतकीय पारी खेली।
वेस्टर्न सबअर्ब्स की ओर से खेलते हुए शनिवार को गोर्डन के खिलाफ क्लार्क तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। भोजनकाल तक 26 रन बनाकर नाबाद रहने वाले क्लार्क ने दिन के दूसरे सत्र में फाइन लेग में शॉट खेलते हुए एक सिंगल के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद जल्द ही हालांकि क्लार्क 51 के निजी रनसंख्या पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान उन्होंने 128 गेंदों का सामना किया। उनका विकेट ऑफ स्पिन गेंदबाज जोस पोइस्डेन ने लिया।
क्लार्क ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। साथ ही उन्होंने करीब तीन घंटे क्रिज पर बिताए।
बीते वर्ष दिसंबर में भारत के साथ पहले टेस्ट के दौरान उभरी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या और फिर ऑपरेशन के बाद क्लार्क पहली बार मैदान में उतरे थे।
गौरतलब है कि उन्हें आईसीसी विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने उन्हें 21 फरवरी कर फिटनेस साबित करने के लिए कहा है।
क्लार्क अब रविवार शाम ब्रिस्बेन के लिए रवाना होंगे जहां विश्व कप से पहले गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ एक अभ्यास मैच में क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।