Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ग्रुप चरण की समाप्ति के बाद कौन कहां

ग्रुप चरण की समाप्ति के बाद कौन कहां

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। प्रत्येक चार वर्ष पर होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप के 11वें संस्करण में रविवार को ग्रुप चरण का समापन हो गया और इस संस्करण में हिस्सा लेने वाली कुल 14 टीमों में जहां आठ टीमों ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया, वहीं शेष छह टीमों का सफर यहीं थम गया।

ग्रुप-ए में जहां मेजबान न्यूजीलैंड ने अपने सभी छह मैच जीतकर शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट दौर में प्रवेश किया, वहां ग्रुप-बी में शीर्ष पर रही भारतीय टीम भी सारे मैच जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।

ग्रुप चरण में जहां संबद्ध दूसरे दर्जे की टीमों ने कई बार टेस्ट दर्जा प्राप्त टीमों के खिलाफ प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया और एक-दो छोटे-मोटे उलटफेर भी देखने को मिले, लेकिन ग्रुप चरण का समापन लगभग अपेक्षा के अनुरूप ही रहा।

एकमात्र झटके के रूप में क्रिकेट को जन्म देने वाली इंग्लिश टीम बाहर हो चुकी है, जबकि बांग्लादेश पहली बार विश्व कप के नॉकआउट दौर में प्रवेश करने में सफल रहा है।

आइए नजर डालते हैं आईसीसी विश्व कप-2015 के अब तक के सफर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर :

शीर्ष-10 बल्लेबाज :

1. कुमार संगकारा (श्रीलंका) : 496 रन

2. ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे) : 433 रन

3. अब्राहम डिविलियर्स (द. अफ्रीका) : 417 रन

4. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) : 395 रन

5. मोहम्मद महमुदुल्ला (बांग्लादेश) : 344 रन

6. सीन विलियम्स (जिम्बाब्वे) : 339 रन

7. शिखर धवन (भारत) : 337 रन

8. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) : 316 रन

9. शैमान अनवर (यूएई) : 311 रन

10. हाशिम अमला (द. अफ्रीका) : 307 रन

शीर्ष 10 गेंदबाज :

1. मिशेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया) : 16 विकेट

2. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) : 15 विकेट

3. मोहम्मद समी (भारत) : 15 विकेट

4. जोश डावे (स्कॉटलैंड) : 15 विकेट

5. जेरोम टेलर (वेस्टइंडीज) : 14 विकेट

6. वहाब रियाज (पाकिस्तान) : 14 विकेट

7. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) : 13 विकेट

8. मोर्ने मोर्कल (द. अफ्रीका) : 13 विकेट

9. टिम साउदी (न्यूजीलैंड) : 13 विकेट

10. रविचंद्रन अश्विन (भारत) : 12 विकेट

एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाज :

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) : 215 रन (जिम्बाब्वे के खिलाफ)

2. डेविड वार्नर (आस्ट्रेलिया) : 178 रन (अफगानिस्तान के खिलाफ)

3. अब्राहम डिविलियर्स (द. अफ्रीका) : 162 नाबाद (वेस्टइंडीज के खिलाफ)

4. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) : 161 नाबाद (बांग्लादेश के खिलाफ)

5. हाशिम अमला (द. अफ्रीका) : 159 रन (आयरलैंड के खिलाफ)

एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच गेंदबाज :

1. टिम साउदी (न्यूजीलैंड) : (7/33) इंग्लैंड के खिलाफ

2. मिशेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया) : (6/28) न्यूजीलैंड के खिलाफ

3. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) : (5/27) आस्ट्रेलिया के खिलाफ

4. मिशेल मार्श (आस्ट्रेलिया) : (5/33) इंग्लैंड के खिलाफ

5. इमरान ताहिर (द. अफ्रीका) : (5/45) वेस्टइंडीज के खिलाफ

ग्रुप चरण की समाप्ति के बाद कौन कहां Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। प्रत्येक चार वर्ष पर होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप के 11वें संस्करण में रविवार को ग्रुप चरण का समापन हो गया और इस नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। प्रत्येक चार वर्ष पर होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप के 11वें संस्करण में रविवार को ग्रुप चरण का समापन हो गया और इस Rating:
scroll to top