एथेंस, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। ग्रीस में नई सरकार चुनने के लिए रविवार को आम चुनाव के तहत मतदान हुआ। यह इस साल का दूसरा आम चुनाव है।
देशभर के 19,457 मतदान केंद्रों में लगभग 98 लाख नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। इसमें 108,464 नए मतदाता शामिल हैं।
इसी वर्ष 25 जनवरी को हुए आम चुनाव में ‘सिरिजा’ को जीत हासिल हुई थी, जिससे ग्रीस के आधुनिक इतिहास में पहली वाम नेतृत्व वाली सरकार बनी थी।
जून अंत में दूसरे राहत पैकेज के समाप्त होने के बाद ऋणदाताओं से सौदेबाजी और बैंकिग प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने के लिए बैंकों को बंद करने के बाद सिप्रास ने राहत पैकेज के लिए तीसरा करार किया। इस मामले में पार्टी में मतभेद के बाद सिप्रास ने त्यागपत्र दे दिया और मतदाताओं से नई स्थाई सरकार बनाने का दूसरा मौका मांगा।
पूर्व प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास के कट्टरपंथी वाम दल ‘सिरिजा’ और एवेंजेलोस मीमार्किस की अगुवाई वाली रूढ़िवादी न्यू डेमोक्रेसी (एनडी) सत्ता की प्रबल दावेदार हैं।
छह वर्षो में पांचवीं बार चुनाव के लिए मतदान करते हुए सिप्रास ने ग्रीस के मतदाताओं से एक ‘जूझारू सरकार’ को सत्ता में लाने की अपील की है।
एथेंस के किप्सेली जिले में सिप्रास ने कहा, “ग्रीस जनता अपने भविष्य को अपने हाथों में लेकर एक नए युग में परिवर्तन पर मुहर लगाएगी।”
मीमार्किस ने अपना मत देने के बाद कहा, “मुझे लगता है कि सभी ग्रीसचासियों का भविष्य उज्जवल होगा।”
राष्ट्रपति प्रोकोपिस पैव्लोपौलोस ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि परिणाम ग्रीसवासियों के बलिदान को फलीभूत करेगा।”
सेंटरिस्ट स्मॉल पोटामी दल के प्रमुख स्टावरोस थियोडोकारिस और पीएएसओके सामाजिक दल के नेता फोफी गेन्नीमाटा ने चुनावों के पश्चात आम सहमति की जरूरत पर बल दिया।