एथेंस, 9 फरवरी (आईएएनएस)। ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने कहा है कि एथेंस अंतर्राष्ट्रीय कर्जदाताओं को कर्ज चुकाना चाहता है और यदि उसके साझेदार भी वैसा ही चाहते हैं, तो उन्हें उनके साथ तकनीकी साधनों पर वार्ता करनी चाहिए।
गत महीने प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह प्रथम महत्वपूर्ण वक्तव्य है। नए प्रधानमंत्री ने रविवार को अपने कार्यक्रमों की एक सूची पेश की, जिसके जरिए वह यूरोपीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से संबंधित कर्जदाताओं द्वारा थोपी गई सुधार प्रक्रिया को उलटना चाहते हैं।
उनके कार्यक्रमो में पेंशन बोनस बहाल करना, छंटनी किए गए सरकारी कर्मचारियों को फिर से बहाल करना और वेतन को संकट पूर्व के स्तर तक बढ़ाना शामिल है।
ग्रीस का कर्ज उसके सकल घरेलू उत्पाद से 180 फीसदी अधिक हो गया है।
सिप्रास ने संसद में कहा कि सरकार देनदारी का सम्मान करती है, लेकिन उनके कार्यक्रमों में मितव्ययिता शामिल नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार एथेंस और यूरोपीय संघ के बीच नया समझौता चाहती है।