Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ग्रीस ऋण पर वार्ता जारी रहेगी : ईसी

ग्रीस ऋण पर वार्ता जारी रहेगी : ईसी

ब्रसेल्स, 4 जून (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ (ईसी) ने गुरुवार को कहा कि ऋण के मुद्दे पर ग्रीस और अंतर्राष्ट्रीय कर्जदाताओं के बीच वार्ता जारी रहेगी।

ईसी अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर और ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास के बीच हुई बैठक के बारे में ईसी ने कहा कि उनकी बैठक सकारात्मक रही। इस बैठक में यूरो समूह के अध्यक्ष जेरोन डिसेलब्लॉम भी मौजूद थे।

ईसी ने बैठक की समाप्ति पर कहा, “विभिन्न प्रस्तावों के आधार पर एक दूसरे के रुख को समझने में प्रगति हुई है। दोबारा मिलने पर सहमति बनी है। वार्ता जारी रहेगी।”

बुधवार को जंकर पहले डिसेलब्लॉम से मिले थे और उसके बाद वह सिप्रास से भी एक अलग बैठक में मिले थे।

उसके बाद तीनों की भोजन की मेज पर भी वार्ता हुई, जिसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया।

ग्रीस ऋण पर वार्ता जारी रहेगी : ईसी Reviewed by on . ब्रसेल्स, 4 जून (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ (ईसी) ने गुरुवार को कहा कि ऋण के मुद्दे पर ग्रीस और अंतर्राष्ट्रीय कर्जदाताओं के बीच वार्ता जारी रहेगी।ईसी अध्यक्ष जीन क् ब्रसेल्स, 4 जून (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ (ईसी) ने गुरुवार को कहा कि ऋण के मुद्दे पर ग्रीस और अंतर्राष्ट्रीय कर्जदाताओं के बीच वार्ता जारी रहेगी।ईसी अध्यक्ष जीन क् Rating:
scroll to top