इस सप्ताह मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय ने दस प्रांतों के 500 गांवों के रोजगार आंकड़े प्रकाशित किए हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, लगभग 13,000 ग्रामीण श्रमिकों ने 2015 की पहली छमाही में अपना स्वयं का कारोबार शुरू किया है, जो सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत अधिक है। कुछ प्रांतों में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक हैं। दक्षिणपश्चिम गुइझाउ प्रांत में रिकॉर्ड 72,000 श्रमिक हैं, जिन्होंने पहली छमाही में स्टार्टअप कारोबार शुरू किया है। यानी संख्या में सालाना आधार पर 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
रोजगार समíथत विभाग की उपप्रमुख झांग यिंग ने कहा कि सरकार की लाभकारी नीतियों की वजह से अधिक से अधिक ग्रामीण श्रमिकों ने अपना स्वयं का कारोबार शुरू कर दिया है।
चीनी मंत्रिमंडल की राज्य परिषद ने जून में प्रवासी श्रमिकों, कॉलेज स्नातकों और सेवानिवृत्त सैनिकों को अपने घर लौटकर उन्हें छोटे कारोबार शुरू करने में मदद के लिए नई नीतियों की घोषणा की थी।
सरकार ने इस दिशा में कारोबार के आसान पंजीकरण का वादा किया है और यहां तक कि उन्हें ग्रामीण बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं में हिस्सा लेने की अनुमति देगी।