नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को धमकी मिली है. आतंकी संगठन आईएसआईएस की ओर से गौतम गंभीर को धमकी दी गई है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
धमकी मिलने के बाद गंभीर के पर्सनल सेक्रेटरी गौरव अरोड़ा की ओर से दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई. शिकायत में उनके पीएस ने बताया कि यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है. गौतम गंभीर के पीएस ने एसएचओ राजेंद्र नगर और डीसीपी सेंट्रल को ईमेल के जरिए शिकायत दी और इस धमकी का जिक्र किया गया है.