नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। गोवा में 15-16 अक्टूबर को आठवां ब्रिक्स शिखर सम्मलेन आयोजित किया जाएगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को भारत की अध्यक्षता के लिए ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण कोरिया) के लोगो और वेबसाइट का अनावरण करते हुए इसकी जानकारी दी।
भारत 31 दिसंबर, 2016 तक ब्रिक्स का अध्यक्ष है। उसे 15 फरवरी को रूस से इसकी अध्यक्षता मिली थी।
सुषमा स्वराज ने कहा, “ब्रिक्स की अध्यक्षता के दौरान मंत्री, आधिकारिक, तकनीकी और ट्रैक-2 स्तर की 50 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएगी।”
उन्होंने कहा कि ब्रिक्स की अध्यक्षता के लिए भारत का विषय ‘बिल्डिंग रिस्पांसिव, इन्क्लूसिव एंड कलेक्टिव सॉल्यूशंस (ब्रिक्स) है।’
हम अपनी अध्यक्षता के दौरान पांच आयामी दृष्टिकोण अपनाएंगे। इसमें संस्थागत निर्माण, क्रियान्वयन, समेकरण, नवाचार और निरंतरता के साथ समेकरण शामिल होगा।”
उन्होंने कहा कि भारत का जोर संस्थागत निर्माण, पिछले शिखर सम्मेलनों की प्रतिबद्धताओं का क्रियान्वयन शामिल होगा।
शिखर सम्मेलन के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट, ब्रिक्स फिल्मोत्सव, ब्रिक्स वेलनेस फोरम, ब्रिक्स यूथ फोरम, ब्रिक्स व्यापार मेला, ब्रिक्स फ्रेंडशिप सिटीज कॉन्क्लेव शामिल हैं।
सुषमा स्वराज का कहना है कि ये कार्यक्रम देशभर के विभिन्न राज्यों में आयोजित होंगे।
उन्होंने कहा, “इससे लोगों को ब्रिक्स प्रक्रिया को समृद्ध करने का अवसर मिलेगा। इससे हमारे ब्रिक्स साझेदार देशों को देश के विभिन्न शहरों और राज्यों का दौरा करने का भी अवसर मिलेगा।”
इस साल ब्रिक्स का ‘लोगो’ सुदीप गांधी ने तैयार किया है। उन्हें इस संबंध में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 50,000 रुपये की इनामी राशि जीती थी।