Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » गोवा में स्वाइन फ्लू के 2 संदिग्ध मामले

गोवा में स्वाइन फ्लू के 2 संदिग्ध मामले

पणजी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। राज्य में दो मरीजों के संदिग्ध रूप से प्रभावित होने के दो दिनों बाद गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने इसका खुलासा किया और स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को एक परामर्श जारी कर लोगों से संक्रमण के खिलाफ बुनियादी सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

जारी परामर्श में लोगों को सार्वजनिक रूप से थूकने पर सतर्कता बरतने के लिए भी सचेत किया गया है। परामर्श में कहा गया है, “लोगों को खांसी या छींक आने पर रूमाल या टिश्यू से मुंह और नाक ढंकें, नाक, आंखें या मुंह छूने और छूने के बाद साबुन पानी से हाथ साफ करें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, फ्लू के जैसे लक्षण पाए जाने वाले से दो मीटर की दूरी बनाए रखें।”

उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने कहा कि बुधवार को गोवा में दो लोग मिले जिनके एच1एन1 वायरस से पीड़ित होने का संदेह है।

डिसूजा ने कहा कि जहां एक का इलाज किया गया है और गोवा से जाने की अनुमति दी गई है, वहीं दूसरे हांग कांग से यहां आने की रिपोर्ट दी है और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गोवा में स्वाइन फ्लू के 2 संदिग्ध मामले Reviewed by on . पणजी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। राज्य में दो मरीजों के संदिग्ध रूप से प्रभावित होने के दो दिनों बाद गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने इसका खुलासा किया और स्वास्थ्य अधिकारिय पणजी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। राज्य में दो मरीजों के संदिग्ध रूप से प्रभावित होने के दो दिनों बाद गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने इसका खुलासा किया और स्वास्थ्य अधिकारिय Rating:
scroll to top