Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » गोवा में सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए पर्यटक जिम्मेदार : राज्यपाल

गोवा में सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए पर्यटक जिम्मेदार : राज्यपाल

पणजी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सोमवार को आरोप लगाया कि यहां आने वाले पर्यटक ही राज्य में सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सामाजिक व्याधियों से ग्रस्त हो गया है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा, “जो भी पर्यटक यहां आते हैं, वे अपने साथ कुछ संस्कृतियां लाते हैं। हम उन तमाम अच्छी चीजों का स्वागत करते हैं, जो वे अपने साथ लाते हैं। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी वे अपने साथ लाते हैं, जो हमारे युवाओं को विचलित करती है।”

उन्होंने कहा, “गोवा के लिए पर्यटन महत्वपूर्ण उद्योग है। गोवा आने वाले लोग यही सोचते हैं कि यह जगह केवल मौज-मस्ती के लिए ही है।”

उन्होंने कहा, “मैं यह कह सकती हूं कि यहां कुछ सामाजिक व्याधियां हैं, जिन पर नियंत्रण की जरूरत है। हमें यह जानना चाहिए कि उनसे (पर्यटक) हम क्या ग्रहण करें और क्या नहीं।”

राज्यपाल ने कहा कि आत्महत्या तथा महिलाओं के खिलाफ अपराध में राज्य में बढ़ोतरी हो रही है।

गोवा में सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए पर्यटक जिम्मेदार : राज्यपाल Reviewed by on . पणजी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सोमवार को आरोप लगाया कि यहां आने वाले पर्यटक ही राज्य में सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार हैं। पणजी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सोमवार को आरोप लगाया कि यहां आने वाले पर्यटक ही राज्य में सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार हैं। Rating:
scroll to top