पणजी, 11 फरवरी (आईएएनएस)। गोवा के बैंकों को गुरुवार को अपने-अपने एटीएम की सुरक्षा मजबूत करने को कहा गया। पुलिस ने बताया कि यहां अंतर्राष्ट्रीय अपराधियों का एक रैकेट काम कर रहा है जिसने पिछले कुछ महीनों में 62 लोगों के बैंक खातों से 13 लाख से ज्यादा रुपये की निकासी कर ली है।
पुलिस उपाधीक्षक सेराफिन डियास ने आईएएनएस को बताया कि पिछले हफ्ते बैंक प्रबंधकों की बैठक में उन्हें अपने-अपने एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा उनको कहा गया कि जिस एटीएम पर गार्ड की व्यवस्था नहीं है। उसे बंद करें, खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा सर्तकता बरतने की जरूरत है।
प्रदेश में बिल्कुल नए तरीके से एटीएम चोरी का पहला मामला पिछले साल जनवरी में सामने आया था। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय रैकेट पर जिम्मेदारी डालते हुए कहा कि वे दूसरे देशों से एटीएम को ऑपरेट कर पैसे निकाल लेते हैं।
पुलिस अधीक्षक (अपराध) कार्तिक कश्यप ने बताया कि कुछ बैंकों से मिले आंकड़ों से जिनके एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की गई थी, पता चला है कि उन एटीएम के खातों से पैसे ब्रिटेन और बुल्गारिया जैसे देशों में निकाले गए।
कश्यप ने बताया कि एटीएम कार्ड जिसका है वो गोवा में हैं, लेकिन उसके खाते से पैसे विदेशों में निकाले जा रहे हैं। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।