पणजी, 14 मार्च (आईएएनएस)। गोवा में विपक्षी कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार ने गांधी जयंती सरकारी अवकाश सूची से हटा दी गई है।
वर्ष 2015 के लिए जारी राजपत्रित अवकाश सूची (वाणिज्यिक एवं औद्योगिक) का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने कहा कि राष्ट्रपिता के जन्मदिन को सूची से हटा दिया गया है। सूची में हालांकि बाबासाहेब अंबेडकर का जन्मदिन, गणेश चतुर्थी, स्वतंत्रता दिवस जैसे अवकाश को रहने दिया गया है।
कामत ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से भाजपा सरकार के छिपे हुए एजेंडे को दर्शाता है। अभी तो शुरुआत है, सरकार भविष्य में कहीं नाथूराम गोडसे के जन्मदिन को छुट्टियों की सूची में न शामिल कर ले।”
कामत ने कहा, “पूर्व के गजटों में गांधी जयंती पर छुट्टी वाणिज्यिक एवं औद्योगिक अवकाश सूची’ में दर्ज रहती थी। पिछले वर्ष तक ऐसा ही देखा गया, मगर इस साल हटा दी गई है।”