पणजी, 2 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में कोई भी जुआ घर या मटका नहीं चल रहा।
मुख्यमंत्री ने मटका संचालन को लेकर चल रही एक पुलिस जांच के संदर्भ में यह बात कही।
गोवा विकास पार्टी के विधायक फ्रांसिस्को पचेको के सवाल के जवाब में पारसेकर ने कहा, “राज्य में कहीं कोई मटका केंद्र नहीं चल रहा। हालांकि जब भी किसी ‘मटका’ खेलने का पता चलता है, पुलिस मामला दर्ज करती है।”
बंबई उच्च न्यायालय की पणजी पीठ की निगरानी में अपराध शाखा राज्य में मटका व्यवसाय के पीछे जुआ माफियाओं, राजनीतिज्ञों और पुलिस की मिलीभगत की जांच कर रही है।
ज्ञात हो कि मटका जुआ खेलने के अड्डे होते हैं, जो 70 के दशक से मुंबई और कोंकण में काफी लोकप्रिय होते गए। मटका केंद्रों पर सप्ताह में छह दिन जुआ खेला जाता है, जो लॉटरी की तरह होता है, जिसके तहत दिन में तीन बार भाग्यशाली नंबर की घोषणा होती है।
मटका की लोकप्रियता किस कदर फैली हुई है, इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि इसमें एक रुपये का भी जुआ खेला जा सकता है।
गोवा में अकेले मटका कारोबार हजारों करोड़ रुपये का रहा है और समय-समय पर अलग-अलग राज्य सरकारों के विधायक इसे विधिक मान्यता देने की मांग करते रहे हैं।