पणजी, 3 मई (आईएएनएस)। दक्षिण गोवा के मरगाव शहर में एक इमारत परिसर में लगे एक स्कूल की प्रयोगशाला में शुक्रवार अपराह्न् मामूली तौर पर आग लग गई, जिसे तत्काल बुझा लिया गया। इसी इमारत में दक्षिण लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान और एक विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम मशीनें रखी हुई हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, सभी ईवीएम सुरक्षित हैं और अग्निशमन विभग की मदद से आग को बुझा लिया गया है।
बयान में कहा गया है, “मरगांव स्थित मल्टी-परपज हायर सेकंडरी स्कूल की जैव प्रयोगशाला में आज एक मामूली घटना हुई, जो गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकॉनॉमिक्स से सटी हुई है, जहां दक्षिण गोवा लोकसभा सीट और शिरोडा विधानसभा सीट पर मतदान में इस्तेमाल की गई ईवीएम मशीनें रखी हुई हैं।”
स्ट्रॉन्गरूम में 810 ईवीएम रखी हुई हैं, जिन्हें 23 अप्रैल के मतदान में इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस के अनुसार, एक चौकीदार ने स्कूल की दूसरी मंजिल पर एक खिड़की से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद आग बुझाने के उपाय किए गए।
बयान में कहा गया है, “अग्निशमन कर्मियों और आपात सेवा विभाग के कर्मियों की मदद आग को तत्काल बुझा लिया गया। आग एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण लगी थी।”