पणजी, 13 मार्च (आईएएनएस)। गोवा में जुआरी नदी पर एक बड़े पुल के निर्माण के लिए बनाए गए एक ढांचे के गिरने से चार लोग घायल हो गए।
यह घटना दोपहर बाद उस समय हुई, जब कंक्रीट स्लैब को सहारा देने वाली धातु की मचान ढह गई। इससे वहां मौजूद मजदूर घायल हो गए।
दक्षिण गोवा जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने कहा, “चार मजदूरों को मामूली चोंटे आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।”
आठ लेन वाला जुआरी पुल दक्षिण गोवा को उत्तरी गोवा के जिलों से जोड़ता है। यह भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के चुनावी वादे में से एक है।