पणजी, 25 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना का डोर्नियर सर्विलेंस विमान गोवा तट से 20 मील दूर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें तीन लोग सवार थे। दुर्घटना मंगलवार रात हुई।
नौसेना के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि तीन विमान सवारों में से एक को बचा लिया गया, जबकि दो अन्य लापता हैं, जिनमें से एक महिला है। दुर्घटनाग्रस्त विमान गोवा के डाबोलिम के पास आईएनएस हंस पर भारतीय नौसेना के अड्डे के स्क्वोड्रन 301 का हिस्सा था।
अधिकारी ने बताया कि यह एक प्रशिक्षण उड़ान थी।
नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, “कंमाडर निखिल जोशी को उस क्षेत्र में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने बचाया। चालक सहित अन्य लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी है। हमने नौसेना के छह जहाज और चार विमान उन्हें बचाने के लिए भेजे हैं।”
प्रवक्ता ने बताया कि गोवा स्टेशन का दुर्घटनाग्रस्त विमान के साथ संपर्क मंगलवार रात 10.02 बजे टूट गया था। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।