पुणे, 2 मार्च (आईएएनएस)। हीरो वुमेन प्रोफेशनल गोल्फ टूर का छठा चरण जीतने के बाद उत्साहित स्मृति मेहरा की कोशिश अब मंगलवार से पार-71 पुणे क्लब गोल्फ कोर्स में शुरू हो रहे सातवें चरण में भी अपना विजयी क्रम जारी रखने की होगी।
स्मृति ने छठे चरण में सफलता हासिल करने के साथ ही इस सत्र की अपनी पहली जीत की भी दर्ज की।
बहरहाल, 5,00,000 लाख रुपये इनामी राशि के सातवें चरण में 13 पेशेवर महिला गोल्फ खिलाड़ी शीर्ष स्थान प्राप्त करने की जद्दोजहद करेंगे। इस चरण के मुकाबले गुरुवार को समाप्त होंगे।
स्मृति हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे पायदान पर हैं। स्मृति को वाणी कपूर, शार्मिला निकोलेट, किरण मथारू और पंचकुला की अमनदीप द्राल और स्थानीय खिलाड़ी श्वेता गालांड से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली की आयशा कपूर भी इस चरण से बतौर पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी अपनी पारी की शुरुआत करेंगी।
दिल्ली की वाणी का सफर इस सत्र में शानदार रहा है और वह छह चरणों में तीन बार विजेता जबकि एक बार उपविजेता रहीं। वह फिलहाल 6,34,400 रुपये के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं।