सिंगापुर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के अनुभवी गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा रविवार को संपन्न हुए 750,000 डॉलर इनामी राशि वाले वर्ल्ड क्लासिक चैम्पियनशिप में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे।
रंधावा ने चौथे और अंतिम दौर में दो ओवर 73 का स्कोर किया और ओवरऑल चार ओवर 288 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहे, वहीं भारत के ही गगनजीत भुल्लर 290 के ओवरऑल स्कोर के साथ 11वें स्थान पर रहे।
थाईलैंड के दांथाई बूनमा विजेता रहे। उनका ओवरऑल स्कोर दो अंडर 282 रहा।
2002 में एशियन टूर विजेता रहे रंधावा ने चारो राउंड में क्रमश: 79, 68, 68 और 73 का स्कोर हासिल किया, वहीं भुल्लर ने 74, 69, 74 और 73 के स्कोर बनाए।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में राशिद खान (75-69-75-73) एस. एस. पी. चौरसिया (73-75-73-71) के साथ संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर रहे।
तीसरे दौर तक संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे एस. चिक्का के लिए चौथा दौर बेहद खराब रहा। चिक्का रविवार को नौ ओवर 80 का स्कोर करते हुए 27वें स्थान पर फिसल गए।
भारत के ही शुभंकर शर्मा ने चौथे दौर में 78 का स्कोर करते हुए 300 के ओवरऑल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 54वां स्थान हासिल किया, जबकि अभिजीत चड्ढा (305) संयुक्त रूप से 64वें स्थान पर रहे।