कुआलालम्पुर, 4 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी और अनुभवी अर्जुन अटवाल गुरुवार से कुआलालम्पुर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में शुरू हो रहे 30 लाख डॉलर इनामी राशि वाले मलेशियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगवानी करेंगे।
इनके अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में गगनजीत भुल्लर, जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा, राशिद खान, एस. एस. पी. चौरसिया और शिव कपूर भी शामिल हैं।
लाहिड़ी और अटवाल के अलावा राशिद खान पर ही हालांकि खिताब उम्मीद है, क्योंकि अन्य खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है।
पिछला वर्ष लाहिड़ी के करियर का सर्वश्रेष्ठ वर्ष रहा और वह एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर रहते हुए वर्ष का समापन करने में सफल रहे।
पिछले वर्ष लाहिड़ी ने दो खिताब जीते और सात अन्य टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे।
दूसरी ओर अटवाल ने भी वापसी करते हुए दुबई ओपन खिताब जीतकर चार वर्षो का खिताबी सूखा खत्म किया।
मलेशियन ओपन में हालांकि भारतीय खिलाड़ियों को मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के ली वेस्टवुड, नॉर्दर्न आयरलैंड के ग्रीम मैकडोवेल, एशियन टूर में शीर्ष वरीय डेविड लिप्स्की और पूर्व चैम्पियन थोंगचाई जैदी और किराडेक एफिबार्नराट जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
भारत के लिए पीजीए टूर की पहली खिताबी जीत हासिल करने वाले और 2003 में एशियन टूर में शीर्ष पर रहे अटवाल यहां 2003 और 2008 में विजेता रह चुके हैं और पिछले वर्ष खिताबी जीत के साथ वापसी करने के बाद अब वह मलेशियन ओपन में ऊंचे मनोबल के साथ उतरेंगे।
अटवाल ने कहा, “मैं अभ्यास करते रहने का आदी हो चुका हूं, मैं ऐसा खिलाड़ी नहीं हूं जो ढेर सारे चरणों में हिस्सा लेता हो। मैं काफी दूर से अपना लक्ष्य भेदना पसंद करता हूं। 20 से 30 वर्ष की अवस्था के बीच तो मैं ढेर सारे टूर्नामेंट खेल लेता था, लेकिन 37 वर्ष की अवस्था पार करने के बाद मेरा शरीर जवाब देने लगा।”
उन्होंने कहा, “पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर यह मेरा 20वां वर्ष है। आप लगातार वही शॉट खेलते रहते हैं और प्रतिस्पर्धी गोल्फ से अधिक अब मैं अभ्यास करता रहता हूं।”
विश्व वरीयता में 73वें पायदान पर मौजूदा लाहिड़ी को भी यूरोपियन टूर के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद है।
अधिक से अधिक खिताब जीतने के लिए बेसब्र लाहिड़ी ने कहा, “मेरी स्लेट अभी कोरी है और मुझे इस पर लाइनें खींचनी शुरू करनी हैं। शीर्ष 50 में प्रवेश करना और यूरोप तथा अमेरिकन टूर में खेलना ही मेरा लक्ष्य है। करियर शुरू करने से ही यह मेरा लक्ष्य रहा है।”