मास्को, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा और राहिल गंगजी गुरुवार को 11.2 लाख डॉलर इनामी राशि वाले रूस ओपन के पहले दौर में तीन अंडर 68 के समान स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर रहे।
कोलकोवो गोल्फ क्लब में चल रहे रूस ओपन के पहले दौर में गंगजी ने जहां पहले, तीसरे, 12वें और 15वें होल पर बर्डी लगाए, वहीं पार-5 वाले पांचवें होल पर वह बोगी लगा बैठे।
एशियन टूर चैम्पियन रह चुके रंधावा ने वहीं तीसरे, छठे, 10वें, 12वें और 13वें होल पर बर्डी लगाए, हालांकि वह दूसरे और 15वें होल पर दो बर्डी भी लगा बैठे।
टूर्नामेंट में खेल रहे अन्य भारतीय खिलाड़ियों में अनुभवी एस. एस. पी. चौरसिया एक ओवर 72 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 70वें स्थान पर रहे, जबकि खलिन जोशी ने 74 का स्कोर हासिल किया और संयुक्त रूप से 99वें स्थान पर रहे।
पहले ही होल से बर्डी लगाकर शुरुआत करने वाले गगनजीत भुल्लर का लेकिन दिन खराब रहा। उन्होंने चार बोगी और तीन डबल बोगी लगाए और नौ ओवर 80 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 132वें पायदान पर रहे।
स्कॉटलैंड के जैमिसन और आस्ट्रेलिया के डेनियल गाउंट छह अंडर 65 के समान स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
इंग्लैंड के ली स्लैटरी और वेल्स के ब्रैड्ले ड्रेजे पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ एक शॉट के अंतर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।