चिबा (जापान), 22 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के गोल्फ खिलाड़ी शिव कपूर पैनासोनिक ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को चार अंडर 67 का स्कोर कर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
चिबा (जापान), 22 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के गोल्फ खिलाड़ी शिव कपूर पैनासोनिक ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को चार अंडर 67 का स्कोर कर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
पहले दिन 68 का कार्ड खेल नौवें स्थान पर रहने वाले शिव ने दूसरे दिन शानदार खेल दिखाया। उन्होंने तीसरे, छठवें, सातवें 10वें, 11वें, 14वें होल में छह बर्डी लगाईं। वहीं आठवें और 17वें होल में दो बोगी लगाईं।
दूसरे दिन की समाप्ति पर उनका कुल स्कोर सात अंडर 135 है और वह पहले स्थान पर चल रहे जापान के कोदाई इचहिहारा से पीछे हैं जिन्होंने दूसरे दिन 65 का कार्ड खेला।
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे शिव ने मजाकिया लहजे में कहा, “मैं अच्छा खेल रहा हूं इसका श्रेय मेरी पत्नी को जाता है। मैं इससे इनकार नहीं कर सकता। जब से मेरी सगाई हुई है मैं अच्छा खेल रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “जिस तरह से हवा चल रही थी वह काफी अच्छा था। हवा किस तरफ से चल रही है यह परखना मुश्किल था। मैं उम्मीद करता हूं कि सप्ताह के अंत तक हालात ऐसे ही रहें। मैं यूरोप में पिछले 10 साल से खेल रहा हूं और मुझे हवा में खेलने का काफी अनुभव है।”
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में राहिल गंगजी 37वें और जीव मिल्खा सिंह 61वें स्थान पर चल रहे हैं।