कुआलालम्पुर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी सिद्दिकुर रहमान पांच से आठ फरवरी के बीच होने वाले मलेशियन ओपन में विवाह के बाद पहला खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे।
सिद्दिकुर को विश्वास है कि मलेशियन ओपन में उन्हें नवविवाहित होने के सौभाग्य का लाभ मिलेगा।
सिद्दिकुर एशियन टूर और यूरोपियन टूर द्वारा संयुक्त रूप से मान्यता प्राप्त मलेशियन ओपन में आक्रामक शुरुआत करना चाहेंगे।
सिद्दिकुर हालांकि अभी अपनी पीठ की परेशानी से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, और मलेशियन ओपन तक पूरी तरह फिट होने के लिए वह इन दिनों मेडिटेशन और योग का अभ्यास कर रहे हैं।
दो बार के एशियन टूर खिताब विजेता सिद्दिकुर का सफर पिछले वर्ष पीठ दर्द के कारण समय से पहले ही समाप्त हो गया था।
सिद्दिकुर ने मंगलवार को कहा, “चोट के कारण मैं अधिक अभ्यास नहीं कर सका हूं। लेकिन मैंने शारीरिक तौर पर फिट होने और मानसिक रूप से खुद को मजबूत बनाने के लिए जमकर योग, तैराकी और मेडिटेशन किया है। अब मैं आगामी प्रतिस्पर्धाओं के लिए खुद को फिट महसूस कर रहा हूं।”
सिद्दिकुर को हालांकि कुआलालम्पुर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के ली वेस्टवुड, तीन बार एशियन टूर में शीर्ष वरीय रह चुके थाईलैंड के थोंगचाई जैदी और नॉर्दन आयरलैंड के ग्रीम मैकडोवेल जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
मलेशियन ओपन में खिताब के प्रमुख दावेदारों में पिछले वर्ष एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर रहे अमेरिका के डेविड लिप्स्की, ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे तथा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एशियन टूर खिलाड़ी चुने गए भारत के अनिर्बान लाहिड़ी और पिछले वर्ष एशियन टूर में दो खिताब जीतने वाले भारत के ही एक अन्य युवा खिलाड़ी राशिद खान भी शामिल हैं।
सिद्दिकुर का मलेशियन ओपन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में रहा है, जब वह आठवां स्थान हासिल कर सके थे।