हुआ हिन (थाईलैंड), 14 फरवरी (आईएएनएस)। अनुभवी भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा ने शनिवार को 20 लाख डॉलर इनामी राशि वाले थाईलैंड क्लासिक के तीसरे दौर में सात अंडर 65 का स्कोर हासिल कर जबरदस्त वापसी की।
तीसरे दौर के अपने प्रदर्शन के बल पर रंधावा ने अंकतालिका में 39 पायदान की छलांग लगाते हुए संयुक्त रूप से नौवां स्थान हासिल कर लिया है।
एक अन्य प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी शिप कपूर तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर बने हुए हैं, हालांकि हाल में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी खास नहीं कर सके और पांच अंडर 211 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 42वां स्थान ही हासिल कर सके।
रंधावा पिछले दो दौर में 71 और 70 का स्कोर हासिल कर सके थे, लेकिन तीसरे दौर के बाद उनका कुल स्कोर 10 अंडर 206 हो गया है।
एशियन टूर विजेता रह चुके रंधावा ने शनिवार को शानदार हाथ दिखाते हुए सात बर्डी लगाए। उन्हों ये बर्डी दूसरे, छठे, 10वें, 11वें, 13वें, 17वें और 18वें होल पर लगाईं।
शिव ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरे दौर के बाद अपनी स्थिति में नौ स्थान का सुधार किया।
आस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तीसरे दौर की समाप्ति के बाद एक शॉट से लीड ले रखी है।