बैंकॉक, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के चार गैर पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हेमेंद्र चौधरी, जयबीर सिंह, सेहर अटवाल और अनीशा पादुकोण पान्या इंद्रा गोल्फ क्लब में मंगलवार से शुरू हो रहे 81वें सिंघा थाईलैंड एमैच्योर ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
चार दिनों तक स्ट्रोक प्ले प्रारूप में खेली जाने वाले इस टूर्नामेंट में 12 देशों के 128 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
पुरुष वर्ग से विजेता को किंग रामा-6 ट्रॉफी प्रदान की जाएगी तथा महिला वर्ग से विजेता को थाईलैंड गोल्फ संघ के अध्यक्ष अवार्ड प्रदान करेंगे।
जयपुर के हेमेंद्र ने हाल ही में भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) कोचीन एमैच्योर खिताब जीता, वहीं बेंगलुरू के जयबीर सिंह 12वें सार्क टीम चैम्पियनशिप के विजेता रहे।
आईजीयू की ऑर्डर ऑफ मेरिट में हेमेंद्र को चौथे पायदान पर रखा गया है, जबकि जयबीर आठवें पायदान पर हैं।
अपने शानदार खेल की बदौलत दोनों खिलाड़ियों ने थाईलैंड ओपन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौक मिला।
थाईलैंड ओपन के साथ ही हेमेंद्र और जयबीर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करेंगे।
दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन अटवाल की चचेरी बहन दिल्ली की 17 वर्षीया सेहर हाल ही में तेलंगाना लेडीज एमैच्योर चैम्पियनशिप में विजेता रहीं।
दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी बेगंलुरू की 24 वर्षीया अनीशा थाईलैंड एमैच्योर ओपन में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने का मकसद लेकर उतरेंगी।